टाटा मोटर्स ने 51 एम्बुलेंस पुणे के जिला परिषद को सौंपी
मुंबई, टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के बीच ग्राम पंचायतों के लिए आपातकालीन वाहनों की तैनाती के लिए स्थानीय निकाय द्वारा किए गए एक ऑर्डर के तहत उसने पुणे के जिला परिषद को 51 एम्बुलेंस सौंपी हैं। टाटा मोटर्स के उपाध्यक्ष (प्रोडक्ट लाइन एंड स्मान कमर्शियल व्हीकल्स) विनय पाठक ने कहा, ‘‘टाटा विंगर कई सुविधाओं से लैस है और कई अनुप्रयोगों के लिए पूरी तरह से अनुकूल है। यह देश में सबसे सफल एम्बुलेंस प्लेटफार्मों में से एक है और अब तक हजारों लोगों को बचाने में मदद की है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘टाटा मोटर्स कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में देश के साथ खड़ा है और हम सभी को बेहतर और त्वरित स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में सरकार की सहायता करने के लिए दृढ़ हैं।’’