पंचतत्व में विलीन हुए एसपी बालासुब्रमण्यम, नम आंखों से दी अंतिम विदाई

मुंबई. एसपी बालासुब्रमण्यम का निधन हो गया है. वह 74 साल के थे. गुरुवार को उनकी तबीयत ज्यादा नासाज होने की जब खबर आई तो उनके फैंस ने दुआएं मांगनी शुरू की, लेकिन इन दुआओं का भी कोई असर नहीं हुआ और लाखों दिलों को अपनी आवाज से धड़काने वाले बालासुब्रमण्यम दुनिया को अलविदा कह गए. नम आंखों से परिवार और फैंस ने उन्हें अंतिम विदाई दी. बालासुब्रमण्यम को राजकीय सम्मान के साथ आखिरी विदाई दी गई. एसपी बालासुब्रमण्यम के बेटे एसपी चरण ने अंतिम संस्कार की सभी रस्मों को पूरा किया.

संगीतकार एसपी बालासुब्रमण्यम का पार्थिव शरीर शुक्रवार रात चेन्नई के बाहर रेड हिल्स पर स्थित उनके फार्महाउस पर पहुंचा. कोरोना वायरस महामारी के चलते पाबंदियों के बावजूद एसपीबी के फार्महाउस पर बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक एकत्रित हुए. द्रमुक प्रमुख एम के स्टालिन के बेटे एवं पार्टी की युवा इकाई के नेता उदयनिधि स्टालिन समेत कई नेता उनके आवास पर पहुंचे.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने शुक्रवार को कहा कि प्रसिद्ध गायक एस पी बालासुब्रमण्यम का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. उन्होंने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में इसकी घोषणा की थी. एमजीएम अस्पताल ने एक बयान में कहा कि बालासुब्रमण्यम की हालत गुरुवार को काफी बिगड़ गई थी, जिसके बाद से वो लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे. बालासुब्रमण्यम को 5 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने खुद भी सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो जारी कर बताया था कि अब ठीक हैं लेकिन दो हफ्तों बाद ही उनकी तबीयत खराब हुई थी. इसके बाद उन्हें ECMO सपोर्ट और वेंटिलेटर पर रखा गया था.

एस.पी. बालासुब्रमण्यम का जन्म नेल्लूर के तेलुगू परिवार में हुआ था और उनके पिता एस.पी. सम्बामूर्ति एक हरिकथा आर्टिस्ट थे. एस.पी. बालासुब्रमण्यम प्लेबैक सिंगर के अलावा म्यूजिक डायरेक्टर, एक्टर, डबिंग आर्टिस्ट और फिल्म प्रोड्यूसर भी रहे थे. बालासुब्रमण्यम के परिवार में पत्नी सावित्री और दो बच्चे हैं. उनकी बेटी का नाम पल्लवी और बेटे का एसपी चरण है.

आपको बता दें कि एसपी बालासुब्रमण्यम गिनीज बुक में लगभग 40,000 गीत गाने का रिकॉर्ड दर्ज करा चुके हैं. 1966 में इनको फिल्मों में गाने के लिए पहला ब्रेक मिला. यह एक तेलुगु फिल्म थी. इस गाने के महज आठ दिन बाद ही बालासुब्रमण्यम को गैर तेलुगु फिल्म में गाने का मौका मिल गया. 8 फरवरी 1981 को बालासुब्रमण्यम ने 12 घंटों में लगातार 21 गाने रिकॉर्ड किए थे, जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.