श्रद्धा ने CBD OIL पर साधी चुप्पी, सारे इल्जाम सुशांत पर मढ़े , कहा- एक्टर लेता था सेट पर ड्रग्स

मुंबई: ड्रग्स मामले में एक के बाद एक कई स्टार्स के नाम सामने आने लगे हैं। वहीं आज का दिन ड्रग मामले में काफी अहम है। दीपिका पादुकोण श्रद्धा कपूर और सारा अली खान नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के सवालों के जवाब देंगी। श्रद्धा शनिवार को करीब 12.30 बजे एनसीबी ऑफिस पहुंची थीं। इसी बीच खबर सामने आई हैं कि श्रद्धा ने भी एनसीबी के सामने अपनी जुबान खोल दी है। लेकिन इस दौरान उन्होंने सारा इल्जाम दिवंगत एक्टर सुशांत पर लगा दिए हैं।

दरअसल, श्रद्धा ने पूछताछ में कहा उन्होंने शूटिंग के दौरान सुशांत को वैनिटी वैन और सेट पर ड्रग्स का सेवन करते देखा है। हालांकि उन्होंने खुद ड्रग का सेवन करने से मना किया है। श्रद्धा ने कहा कि ‘छिछोरे’ फिल्म की रिलीज के बाद सुशांत के पावना हाउस में एक पार्टी हुई थी। लंच के बाद हम बोट से आईलैंड गए थे। जहां ड्रग्स और अल्कोहल की पार्टी हुई थी,जिसमें हमने म्यूजिक लगाकर पार्टी की थी।

पार्टी में ड्रग और शराब दोनों थी लेकिन मैंने ड्रग का सेवन नहीं किया। यहां बड़ा सवाल ये है कि अगर श्रद्धा ड्रग्स नहीं लेती तो वह जया शाह से CBDऑयल की मांग क्यों कर रही थीं। वहीं जब एनसीबी ने उनसे पूछा कि जया साहा के साथ सीबीडी ऑयल की चैट पर उनको क्या कहना है तो उन्होंने इस सवाल पर चुप्पी साध ली। 

बता दें कि जया साहा और श्रद्धा कपूर की चैट सामने आई थी जिसमें श्रद्धा, जया से सीबीडी ऑयल मांग कर रही थीं। जया के साथ श्रद्धा कपूर की हुई बातचीत में जया कहती हैं – जब तुम नीचे आ जाओ तो कॉल करो। मैं नीचे आऊंगी और तुम्हे दे दूंगीं। इसके बाद जया कहती है, हेलो, मैं आज सीबीडी ऑयल भेज रही हूं। श्रद्धा कपूर कहती हैं- हाय, थैंक यू। जया स्माइली के साथ जवाब देती हैं। इसके बाद श्रद्धा कहती हैं सुनो,  मैं फिर भी SLB से मिलना चाहती हूं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.