शक्ति जनहित मंच में जुड़े और पदाधिकारी, हर जरूरमंद तक पहुंचने का लिया गया संकल्प।
कल दिनांक २५ /०९/२०२० को शक्ति जनहित मंच के संतोष भवन कार्यालय में हुई नवनियुक्ति। जोगिन्दर शर्मा युवा उपाध्यक्ष – नालासोपारा शहर), राजा कोली (युवा सचिव – वार्ड ६७), सतीश दुबे (युवा सचिव – वार्ड ६७), राहुल यादव (युवा सह सचिव – वार्ड ६७), सचिन तिवारी (युवा सह सचिव – वार्ड ६७), कुशल मिश्रा (सोशियल मीडिया प्रभारी – वार्ड ६७), अमित राय को वार्ड ६७ के सोशियल मीडिया प्रभारी के रूप में नियुक्ति की गई। सभा में संस्था के सभी पदाधिकारिओं ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी साथ ही साथ संस्था के उद्देश्यों और सेवा कार्यो को जरूरतमं नागरिको तक पहुंचाने का आवाहन किया गया। इस दौरान संस्था का संथापक अध्यक्ष गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव (संजू), कार्याध्यक्ष रामजतन गुप्ता, केंद्रीय प्रवक्ता चन्द्रभूषण मिश्रा व् अन्य पदाधिकारी व् कार्यकर्ता मौजूद थे।
Great
thanks