महावितरण का बिजली चोरी 13576 यूनिट मामले में, 6 लोगो पर मामला दर्ज
नालासोपारा । बिजली विभाग अब बिजली चोरी करने वालो पर शिंकजा पिछले दिनों से कस रही है। लेकिन विभाग की यह कार्रवाई और तेज होने वाली है। दरअसल,नालासोपारा शहर में बड़ी संख्या में लोगो द्वारा बिजली चोरी को।लेकर विभाग के लिए सिरदर्द बना हुआ था। हाल ही में तुलिंज पुलिस स्टेशन के सीनियर पी.आई डी.एस पाटील ने क्षेत्र में बिजली चोरी को लेकर जिक्र किया था। हालाँकि, बिजली विभाग बिजली चोरी पर कार्रवाई करती दिखाई दे रही है। इसी कड़ी में नालासोपारा पूर्व के संतोष भुवन इलाके में बिजली चोरी मामले में 6 आरोपीयो पर तुलिंज पुलिस ने बिजली विभाग की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार,झिशान अहमद जमाल (33),जोकि नालासोपारा पूर्व के आचोले विभाग में कनिष्ठा अभियंता के पद पर कार्यरत है।झिशान ने अपनी शिकायत में तुलिंज पुलिस को बताया कि,6 महीना में आरोपीयो द्वारा 13576 यूनिट विधुत चोरी कर, कुल 233950 रुपये का महावितरण कंपनी का अनधिकृत बिजली चोरी का उपयोग किया है। जिसके बाद पुलिस ने शिकायत पर आरोपी मो.अशरफ,मो.इरशाद शहा, राजेश गुप्ता,सचिन गुप्ता, प्रमुनाथ गुप्ता और फैजल अंसारी पर धारा 135 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।