हाइवे पर मोटरसाइकिल डिवाइडर में टकराईएक की मौत, एक घायल
पालघर जिले के मनोर पुलिस थानांतर्गत मोटरसाइकिल सड़क दुर्घटना में एक की दर्दनाक मौत,जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी होने की घटना सामने आई है। पुलिस ने मोटरसाइकिल चालक मृतक पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार, तपन प्रसाद भिसे (19), शांतिनगर,सफाले क्षेत्र मे रहता था। 25 सितंबर को,जित हेमनाथ पाटील (20) और तपन प्रसाद भिसे द्वारा मोटरसाइकिल क्र.एम.एच 48-वाय.8866 गाड़ी से मुंबई -अहमदाबाद महामार्ग रोड,विरार से विरारफाटा मार्ग से होकर तेज रफ्तार व सड़क नियमो की अनदेखी करते हुए सफाले की और जा रहे थे। जैसे ही ढेकाले गांव अंतर्गत वाघोबा मंदिर के आगे पहुंचे,तभी मोटरसाइकिल हाथ से छूट गया और बाजू के डिवाइडर में जा टकराया। हादसा इतना भयानक था कि,तपन की मौके वारदात पर मौत हो गई,जबकि जित गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन-फानन में जित को मनोर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही पुलिस ने मोटरसाइकिल चालक मृतक तपन के ऊपर धारा 304 (अ) व अन्य धाराओ के तहत केस दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुटी है।