मीरा-भाईंदर मनपा आयुक्त ने जारी किया आदेश, काम पर आना है, तो ऐंटिजन टेस्ट कराना है

मुंबई, मीरा-भाईंदर मनपा आयुक्त ने आदेश जारी करते हुऐ शहर में काम करने वाले सभी मजदूरों का ऐंटिजन टेस्ट (आरटी पीसीआर) अनिवार्य कर दिया है। शहर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मनपा आयुक्त ने यह फैसला लिया है।

मिशन-बिगन अगेन के तहत 31 अगस्त को मीरा-भाईंदर में सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को खोल दिया गया है। 31 अगस्त के बाद शहर में कोरोना का मामलों में वृद्धि देखने को मिली है। केवल सितंबर में 2000 से अधिक कोरोना के मामले सामने आए हैं और इस दौरान लगभग 100 मरीजों की मौत हुई है।

नए आदेश के तहत दुकानों, फैक्टरी, कारखानों इत्यादि प्रतिष्ठानों में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को ऐंटिजन टेस्ट कराना अनिवार्य होगा। गौरतलब है कि गुरुवार तक मीरा-भाईंदर में 17309 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक 14832 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। कोरोना से अब तक 534 लोगों की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.