2 युवती ने की आत्महत्या
पालघर। जिले के अलग – अलग पुलिस थानांतर्गत 2 युवती द्वारा आत्महत्या करने की घटना सामने आई है। युवती का उम्र 19 वर्ष व उम्र 20 वर्ष बताया जा रहा है।हालांकि,पुलिस ने दोनों मामले में एडीआर के तहत केस दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार, संजना दिवाकर (20), नियर डी-मार्ट, नालासोपारा पूर्व इलाके में रहती थी। बताया गया है कि,किसी अज्ञात कारणों को लेकर संजना ने घटना की रात्रि लगभग 7 :30 बजे के आसपास घर के बेडरूम में लगे फंखे में ओढ़नी की सहायता से आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची तुलिंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दूसरी घटना ; मनीषा उगले (19), सरावली, बोईसर क्षेत्र में रहती है। बताया जा रहा है कि, मनीषा डिप्रेशन में आकर घटना की रात्रि लगभग 9 ;30 के आसपास घर के किचन में लगे सिलिंग फंखे में ओढ़नी की सहायता से खुदकुशी कर ली। मौके की सूचना पर पहुंची बोईसर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों मामले की जांच पुलिस कर रही है।