पुणे में शुरू हुई मॉलिक्युलर टेस्टिंग, कोरोना वायरस पॉजिटिव हैं तो 5 मिनट में चलेगा पता
पुणे, महाराष्ट्र का पुणे पूरे देश में ऐसा जिला है जो कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। हालांकि टेस्टिंग के मामले में भी पुणे सबसे आगे है। अब कोरोना टेस्टिंग के मामले में पुणे में एक और बड़ा काम होने जा रहा है। यहां पर अब कोविड की मॉलिक्युलर टेस्टिंग होगी, जिससे महज 13 मिनट के अंदर ही रिपोर्ट आ जाएगी। देश में पुणे पहला ऐसा जिला है, जहां इस तरह की टेस्टिंग के लिए यूएस फूड ऐंड ड्रग ऐडमिनिस्ट्रेशन ऐंड कंट्रोलर जरनल ऑफ इंडिया ने अनुमति दी है। यह टेस्टिंग किट एक प्राइवेट लैब में लाई गई है। गुरुवार को डेप्युटी सीएम अजीत पवार ने इसका उदघाटन किया।
नाक और गले से स्वाब से ही होगा टेस्ट
इस टेस्टिंग किट की खास बात है कि पॉजिटिव रिपोर्ट 5 मिनट के अंदर ही मिल जाएगा, जबकि निगेटिव रिपोर्ट में 13 मिनट का समय लगेगा। डायग्नॉस्टिग सेंटर की मैनेजिंग डायरेक्टर पल्लवी जैन ने बताया कि यह टेस्ट पब्लिक के लिए अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगा। यह टेस्ट भी गले और नाक के स्वाब से ही होगा।
नहीं रहना होगा ट्रॉमा में
पल्लवी जैन ने कहा कि यह टेस्टिंग डिवाइस पोर्टेबल है। टेस्टिंग पुणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के साथ पीपीपी मॉडल पर किया जाएगा। इस टेस्ट से मरीजों को ट्रॉमा में नहीं रहना पड़ेगा। उन्हें सैंपल देते ही कुछ मिनटों में रिपोर्ट मिल जाएगी और उनका समय से इलाज भी शुरू हो सकेगा। कई मरीजों को यात्रा करनी होती है और उन्हें रिजल्ट के लिए 12 से 24 घंटे का इंतजार करना पड़ता है, वह भी नहीं करना पड़ेगा।