चार लोगों ने मिलकर युवक को पीटने से मौत, मारपीट चेंबूर में, मौत हुई नालासोपारा में

वसई । वालीव पुलिस स्टेशन अंतर्गत पेल्हार क्षेत्र में एक 32 वर्षीय व्यक्ति की हत्या करने की घटना सामने आई है। सूत्रों की माने तो मृतक चेंबूर का रहने वाला था। कुछ दिनों पहले उसके कुछ लोगों ने पुराने झगड़े को लेकर व्यक्ति को बड़ी बेरहमी से डंडों और रॉड से मार था । और वह कैसे भी करके अपने आप को बचाते हुए घायल अवस्था में नालासोपारा आ गया और उपचार नही मिलने पर उसकी मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी अनुसार, रोमियो के.एस स्करिया (32) साईबाबा चाल ,वनोठा पाडा,पेल्हार नालासोपारा पूर्व में रहता था। वह 18 सितंबर को कुछ काम के लिये मुंबई के चेंबूर स्थित गया था। वहाँ कुछ लोगों ने रोमियो के साथ पुराने झगड़े को लेकर मारपीट किया। रोमियो को डंडों और लौहे की रॉड से सिर ,पीठ,आदि जगह पर कई बार प्रहार करके बुरी तरह से घायल कर दिया। उसके बाद सभी मौके से फरार हो गए और रोमियो अपने दोस्त की मदद से अपने घर वनोठा पाडा,पेल्हार आ गया। लेकिन घायल होने के कारण उसकी हालात दिन ब दिन बिगड़ती गयी और 22 सितंबर को उसकी मौत हो गयी। पड़ोस में रहने वालों को उसके घर से अजीब दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचित किया। सूचना पर वालीव के उप पुलिस निरीक्षक सनिल पाटील अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुँचे। उन्होंने देखा कि, घर से दुर्गन्ध आ रही है और जाँच करने पर रोमियो की लाश पड़ी थी। पुलिस ने बताया कि,शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और इस मामले में पहले एडीआर के तहत केस दर्ज किया गया,उसके बाद मामले की जांच पड़ताल के बाद हत्या का मामला दर्ज किया गया है। जिसमे आरोपी मंगेश गायकवाड़, सागर कस्बे,दिलीप कुटी और नारायण कुटी के खिलाफ धारा 302,323,504,506,34 के तहत मामला दर्ज की गई। मामले की तहकीकात पुलिस कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.