कपड़ा फैक्टरी में करंट लगने से श्रमिक की मौत, नियोक्ता पर मामला दर्ज
ठाणे, महाराष्ट्र के भिवंडी कस्बे में कपड़ा बनाने वाली एक इकाई में करंट लगने से 29 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और इस संबंध में फैक्टरी के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना श्री सकाम्बरी टेक्सटाइल (कपड़ा) कंपनी में बुधवार दोपहर में हुई। पीड़ित सजाबाई गमर जिस मशीन पर उस समय काम कर रहे थे, उसी से करंट लगने से उनकी मौत हो गई। पीड़ित के दोनों पैर इस घटना में बुरी तरह से झुलस गए और घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि कंपनी का मालिक सादाराम काबी अपने कर्मियों की सुरक्षा के लिए कोई एहतियात नहीं बरत रहा था। कंपनी के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।