शक्ति जनहित मंच की कार्यकारिणी बैठक संपन्न युवाओं को मिली नई जिम्मेदारी ,संस्था में जश्न का माहौल
शक्ति जनहित मंच के अम्बावाड़ी कार्यलय में उपस्थित संस्था के संस्थापक अध्यक्ष गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव (संजू) एवं उपस्थित सभी पाधिकारिओ ने नए शुरू किए गए टोल फ्री नंबर के बारे में चर्चा की। उपस्थित सभी पडीधाकरीओ एवं कार्यकर्ताओ ने पदों को विस्तारित करने पर चर्चा की। शीतला प्रसाद उपाध्याय को वरिष्ठ सलाहकार, किशन देव गुप्ता और संजय गुप्ता को संस्था का सलाहकार, रिंकू विश्वकर्मा को जिला युवा सचिव, संतोष जाधव को तालुका उपाध्यक्ष (वसई), सचिन पांडेय को तालुका युवा महासचिव (वसई), रुपेश किणी को तालुका युवा उपाध्यक्ष, अभिषेक शर्मा को युवा विभाग अध्यक्ष (संतोष भवन), जिलेदार गुप्ता को युवा उपाध्यक्ष (संतोष भवन), विमलेश पाल को युवा विभाग सचिव (संतोष भवन), अभिषेक सिंह को वार्ड अध्यक्ष (वार्ड ६७), किशन धीवर को वार्ड उपाध्यक्ष (वार्ड ६७), विक्की जयसवाल को वार्ड सह सचिव (वार्ड ६७) की नियुक्ति की गई।
सभा में संस्था के सभी पदाधिकारिओं ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी साथ ही टोलफ्री नंबर के प्रचार प्रसार करने के साथ साथ उससे होने वाले जनहितार्थ के कार्यों की विस्तार से जानकारी दी।
अधिक जानकारी के लिए निचे दिए हुए नंबर व ईमेल आईं डी पर संपर्क करे।
Mr. Deepak Mishra, Mob: 9356675320, Email ID: deepak.m@shaktijanhitmanch.com
Mr. Ashutosh Gupta, Mob: 8080980116, Email ID: ashutosh.g@shaktijanhitmanch.com
Mr. Kalpesh Vishwakarma, Mob: 9112284897, Email ID: kalpesh.v@shaktijanhitmanch.com