पालघर में महिला सहित 2 की डूबने से मौत

पालघर जिले के अलग – अलग पुलिस स्टेशन अंतर्गत 2 लोगो की नदी मे डूबने से मौत होने की घटना सामने आई है। दोनों मामले में पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु के तहत केस दर्ज कर आगे की तहकीकात कर रही है।मिली जानकारी के अनुसार,लक्षी भावर (55),चामलपाडा,डहाणू तालुका मे रहता था। बताया गया है कि,लक्षी नहाने के लिए साखलतोड़ी नदी पर चट्टानों के पास गया था,जहां बारिश के कारण उसका पैर फिसल गया,कीचड़ और काई चिपचिपी होने से नदी के पानी में गिर गया,जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची कासा पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दूसरी घटना ; वनिता पादीर (35),सावर्ड, तालुका मोखाडा में रहती थी। बताया जा रहा है कि,वनिता देवी नाला के पास से खेत से घर आने के लिए गुजर रही थी,तभी भारी बाढ़ के कारण नाला में बह गई,जिसके बाद स्थानीय लोगो ने वनिता की खोजबीन शुरू की,तो वनिता का शव देवी नाला या नदी किनारे मृत अवस्था पाया। जिसके बाद घटना की सूचना मोखाडा पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों मामले की जांच पुलिस द्वारा किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.