मोटरसाइकिल स्कूल की दीवार से टकराई , 1 की दर्दनाक मौत,1 जख्मी
पालघर । जिले के सफाला पुलिस थानांतर्गत तेज रफ्तार मोटरसाइकिल स्कूल की दीवार से टकरा गई,जिसमे 1 की दर्दनाक मौत,जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पुलिस ने मृतक के ऊपर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार,मंगेश सातोंसकर (27),रोडखड़ सफाले क्षेत्र में रहता था। मंगेश और संतोष वरपे (33),मोटरसाइकिल क्र.एम.एच 48/ए.जे 7062 गाड़ी से तेज रफ्तार व सड़क नियमो की अनदेखी करते हुए जा रहे थे। गाड़ी की तेज गति के चलते मंगेश ने जिला परिषद रामबाग स्कूल की सुरक्षात्मक दीवार से जा टकराया। इस भयानक हादसे में मंगेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई,जबकि गाड़ी के पीछे बैठे संतोष गंभीर रूप स्व जख्मी हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची सफाला पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही पुलिस ने इस दुर्घटना मामले में मृतक मंगेश के ऊपर धारा 304 (अ) व अन्य धाराओ के तहत केस दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुटी है।