परभणी में लाखों रुपये के प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद जब्त
औरंगाबाद, महाराष्ट्र के परभणी जिले में एक टैंपो से करीब 16 लाख रुपये मूल्य के प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद जब्त किए गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक टैंपो को तलाशी के लिए रोका जोकि पथरी रोड से होते हुए परभणी शहर की तरफ जा रहा था। उन्होंने कहा कि वाहन की तलाशी लेने पर पुलिस को उसमें करीब 16 लाख रुपये की कीमत वाले प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद मिले। पुलिस ने वाहन चालक समोल ढोबले (26) और तुकाराम वास्के (32) को हिरासत में लिया है। अधिकारी ने कहा कि संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।