ठाणे में भारी बारिश के बाद उफनाए नाले में व्यक्ति बहा
ठाणे, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भारी बारिश के कारण उफनाए नाले में एक व्यक्ति बह गया। नाला पार करते समय व्यक्ति इसमें गिर गया था। पुलिस ने पुलिस ने बृहस्पतिवार को यहा जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार शाम में हुई जब भारी बारिश की वजह से ठाणे और पड़ोसी जिले पालघर के कई हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। शील-दईघर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दइगर क्षेत्र के रहनेवाले रिजवान खान एक बारिश से उफनाए नाले को पार कर करते समय फिसलकर उसमें गिर गए। उन्होंने बताया कि उनकी तलाश शुरू की गई बाद में नाले से उनका शव बरामद किया गया। ठाणे के निकाय अधिकारियों ने बताया कि उन्हें जलभराव, पेड़ों के गिरने और कहीं-कहीं परिसरों की दीवारें गिरने के संबंध में कई फोन आए। एक अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश के बाद पड़ोसी पालघर में वसाई और आसपास के कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई।