सिमोन खंबाटा से NCB ने 4 घंटे की पूछताछ, SIT की टीम ने पूछे ये सवाल
बॉलिवुड ड्रग रैकेट की जांच कर रही नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा से बुधवार को पूछताछ की। एनसीबी की टीम ने सिमोन से करीब 4 घंटे पूछताछ की। वह सुबह करीब 9:30 बजे एनसीबी गेस्टहाउस पहुंची थीं और दोपहर करीब 2:15 बजे बाहर निकलीं। इस पूछताछ में एनसीबी की एसआईटी टीम ने सिमोन खंबाटा को ड्रग चैट दिखाए, जिसे सिमोन ने स्वीकार किया कि वह उन्हीं के हैं। सिमोन को श्रुति मोदी के साथ बिठकार भी पूछताछ हुई है। संभव है कि सिमोन को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया जाए।
रिपोट्स के मुताबिक, सिमोन ने स्वीकार किया कि रिया के साथ ड्रग चैट उन्हीं के हैं। यह चैट 16 मार्च 2020 के हैं। इन चैट्स में ड्रग्स को लेकर बातचीत है। सिमोन खंबाटा सारा अली खान और रकुलप्रीत सिंह की अच्छी दोस्त मानी जाती हैं। ये तीनों एक ही जिम जाती हैं, जहां से इनकी दोस्ती बढ़ी और ड्रग्स के लेन-देन तक पहुंची। बताया जाता है पूछताछ में सिमोन ने कई लोगों के नाम भी लिए हैं। सिमोन रिया की भी बहुत अच्छी दोस्त हैं। ड्रग चैट के अलावा सिमोन से सुशांत की फार्महाउस और आईलैंड पर बोट पार्टी के बारे में भी पूछा गया।
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, सिमोन खंबाटा से ये सवाल भी पूछे हैं-
– क्या रिया चक्रवर्ती के साथ ये ड्रग चैट आपके हैं?
– क्या आप ड्रग्स लेती हैं, लेती हैं तो ड्रग्स कहां से खरीदती हैं?
– ये ड्रग चैट क्या कहता है, इसके बारे में विस्तार से बताइए
– रिया चक्रवर्ती से आप कब और कैसे मिली, रिया संग रिश्तों के बारे में विस्तार से बताइए
– सुशांत सिंह राजपूत से आप कैसे मिलीं, विस्तार से बताइए
– सारा अली खान और रकुलप्रीत सिंह से आपकी मुलाकात कैसे हुई?
– क्या आप ड्रग्स खरीदने के बाद आगे भी किसी को ड्रग्स देती थीं? हां, तो किसे?
– सुशांत के फार्महाउस और आईलैंड पर पार्टी में आप कब-कब गईं?
– क्या उन पार्टियों में ड्रग्स लिया जाता था?
– क्या आप किसी ऐसी पार्टी में गई हैं, जहां ड्रग्स का सेवा किया जाता था?
– दीपिका पादुकोण से आपकी दोस्ती है, मुलाकात कैसी हुई, विस्तार से बताइए
– क्या आप बॉलिवुड के किसी ऐसे शख्स को जानती हैं जो ड्रग्स लेता या मुहैया करवाता है?
– आप श्रुति मोदी और जया साहा को जानती हैं?
– आप कितने दिनों की अवधि पर ड्रग्स खरीदती थीं?
– क्या सुशांत सिंह राजपूत या रिया चक्रवर्ती को आपने ड्रग्स लेते हुए देखा है?
– आप ड्रग्स खरीदने के लिए पैसों का भुगतान कैसे करती थीं?