वसई तालुका में 2 जगहों पर लाखों की चोरी

विरार । अलग – अलग पुलिस स्टेशन क्षेत्र में अज्ञात चोर द्वारा दो जगहों पर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए है। चोर ने घर और एक कंपनी में चोरी की है। पुलिस दोनों चोरी मामले में अज्ञात चोर पर मामला दर्ज कर विधित कार्रवाई में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार,अनुसया वट्टपरबिल (32),उमराले,नालासोपारा पश्चिम क्षेत्र में रहती है। बताया गया है कि,घटना के दिन अज्ञात चोर द्वारा बंद घर का ताला तोड़कर,घर मे प्रवेश किया और घर के हॉल में रखा लोहे के कपाट के लॉकर से विभिन्न प्रकार के आभूषण व अन्य समान चोरी कर भाग निकले। अनुसया ने अपनी शिकायत में नालासोपारा पुलिस स्टेशन को बताई कि, घर से चोर ने सोने -चांदी के आभूषण, वीडियोकॉन कंपनी की टीव्ही व अन्य समान की चोरी की है। जिसकी कुल कीमत 01,15,000 रुपये आकी गई है। 

दूसरी घटना ; राजीव आरुवाततोटील (50), ने विरार पुलिस स्टेशन को अपनी शिकायत में बताया कि,20 सितंबर की रात्रि 8 बजे और 21 सितंबर की सुबह 8 बजे के दरम्यान अज्ञात चोर ने विरार पूर्व,चंदनसार,गाला नं 106,आरएएस इंस्टुमेंट कंपनी का शटर तोड़कर,अंदर प्रवेश कर विभिन्न प्रकार के समान की चोरी कर फरार हो गए। जिसकी कुल कीमत 1,25,534 रुपये बताई गई है। हालाँकि, पुलिस ने दोनों चोरी मामलों में अज्ञात चोर पर धारा 454,457,380 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.