रिक्शा में शराब तस्करी, आरोपी गिरफ्तार

वसई । माणिकपुर पुलिस ने गोल्डेन पार्क हॉस्पिटल के समीप अवैध रूप से शराब परिवहन कर ले जाते हुये एक व्यक्ति को पकड़ा है। इस दौरान आरोपी के पास से एक रिक्शा सहित कुल एक लाख 40 हजार से ज्यादा का माल जब्त किया गया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है। पालघर पुलिस जनसंपर्क विभाग के अनुसार,माणिकपुर पुलिस स्टेशन क्षेत्र स्थित गोल्डेन पार्क हॉस्पिटल के समीप पेट्रोलिंग के दौरान टीम ने एक रिक्शा क्रमांक एम एच 48 बी एफ 6949 को रोककर तलाशी ली। इस दौरान पुलिस को अलग- अलग कम्पनी का शराब बड़े पैमाने पर मिला, जो चालक द्वारा बगैर किसी सरकारी अनुमति के ले जाया जा रहा था। पुलिस ने मामले में चालक अनिस मोहम्मद खान को गिरफ्तार करने के साथ ही शराब और रिक्शा को भी जब्त कर लिया।जब्त किये गए माल की कीमत 1 लाख 40 हजार 800 रुपए पुलिस द्वारा बताई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.