मराठा समाज ने 10 अक्तूबर को दी महाराष्ट्र बंद की चेतावनी
मुंबई, आरक्षण के लिए आंदोलन कर रहे मराठा समाज के आंदोलनकारियों ने 10 अक्टूबर को महाराष्ट्र बंद का अल्टीमेटम सरकार को दिया है। यह फैसला बुधवार को हुई मराठा समाज की गोलमेज परिषद में लिया गया।
परिषद के बाद मराठा आरक्षण संघर्ष समिति के सुरेश पाटील ने बताया कि राज्य सरकार के पास 9 अक्टूबर तक समय है। सरकार बताए कि मराठा समाज के लिए घोषित योजनाओं को कैसे लागू किया जाएगा और मराठा समाज की मांगों को कैसे पूरा किया जाएगा। इसके बाद हमें सरकार का आश्वासन संतोषजनक लगेगा, तो हम महाराष्ट्र बंद को वापस ले लेंगे। गोलमेज परिषद में मराठा आरक्षण पर लगी रोक को हटाने समेत समाज की विभिन्न मांगों को लेकर 15 प्रस्ताव मंजूर किए गए।