बेसमेंट में लिफ्ट हुई जाम, भरा पानी, दो सुरक्षा गार्डों की मौत

मुंबई, मुंबई के अग्रीपाड़ा में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक इमारत की लिफ्ट का दरवाजा न खुलने से दो सुरक्षा गार्डों की लिफ्ट के अंदर ही मौत हो गई। दोनों सुरक्षा गार्ड बेसमेंट से भूतल तक लिफ्ट से आए थे, लेकिन लिफ्ट का दरवाजा नहीं खुला। बेसमेंट में भरा पानी लिफ्ट के अंदर भरने लगा। काफी प्रयास के बाद वे बाहर नहीं निकल सके और लिफ्ट में भरे पानी के अंदर डूबकर दोनों की मौत हो गई।काला-पाणि जंक्शन के पास नैथानी रेजीडेंसी भवन का निर्माण कुछ साल पहले किया गया था। जमीर सोहनन (32) और शहजाद मेमन (37) इस भवन में सुरक्षा गार्ड थे। वह बिल्डिंग में पानी सप्लाई के लिए पंप पर स्विच ऑन करने गए थे। पंप का स्विच बेसमेंट में है, इसलिए वे लिफ्ट से वहां गए।

बेसमेंट में भरा था पानी, तो लौटने लगे
जब वे बेसमेंट में पहुंचे तो देखा कि वहां पानी भरा है। दोनों लिफ्ट से बाहर नहीं निकले और वापस लिफ्ट का दरवाजा बंद कर लिया। उन्होंने ऊपर जाने के लिए लिफ्ट को कॉल की लेकिन लिफ्ट नहीं चली। वे परेशान हो गए। इधर बेसमेंट का पानी तेजी से लिफ्ट के अंदर घुसने लगा। वे लिफ्ट में कैद हो गए।

जाम हुआ लिफ्ट का दरवाजा, संचालन बंद
गार्डों ने लिफ्ट का दरवाजा खोलने की कोशिश की लेकिन न तो लिफ्ट का दरवाजा खुला और न ही वह चली। दोनों ने मदद के लिए बार-बार अलार्म को दबाया। इमारत के बाहर निवासी जमा हुए और कुछ ने तहखाने में जाकर लिफ्ट का दरवाजा खोलने की कोशिश की। तमाम कोशिश के बाद भी जब लिफ्ट का दरवाजा नहीं खुला तो फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।

छत काटी गई तो लिफ्ट के अंदर भरा था पानी
फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच और लिफ्ट की छत को काटा गया। लिफ्ट की छत काटने के बाद जब फायर मैन ने अंदर देखा तो हैरान हो गया। लिफ्ट में पूरी तरह से पानी भरा था और दोनों सुरक्षा गार्ड उसमें डूबे हुए थे। उन्हें तुरंत बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

गार्डों की पानी में डूबने से हुई मौत
सब इंस्पेक्टर सेलवाम अगवाने ने बताया कि सुरक्षा गार्डों को नायर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनों गार्डों का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। लिफ्ट के इंस्पेक्टर जांच करेंगे कि किन कारणों से लिफ्ट जाम हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.