पालघर सड़क दुर्घटनाग्रस्त में 2 की मौत
पालघर । जिले के विभिन्न पुलिस स्टेशन क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाग्रस्त में 2 की मौत होने की घटना सामने आई है। इस घटना मामले में पुलिस वाहन चालकों पर मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुटी है।मिली जानकारी के अनुसार, इंद्रजीतकुमार रमेश प्रसाद (27),अवधनगर,बोईसर इलाके में रहता था। 22 सितंबर को, सबुह 5;30 बजे के आसपास इंद्रजीतकुमार मुंबई-अहमदाबाद महामार्ग रोड से पैदल जा रहा था। जैसे ही उक्त महामार्ग के मौजे नांदगांव तांडेलपाडा गांव अंतर्गत सवेरा होटेल के पास पहुंचा,तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन चालक ने इंद्रजीतकुमार को जोरदार ठोकर मारी। इस हादसे में इंद्रजीतकुमार गंभीर रूप से जख्मी होने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची मनोर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दूसरी घटना ; 22 सितंबर को,ट्रक क्र. जे.06-ए.टी 5826 गाड़ी चालक द्वारा तेज रफ्तार व सड़क नियमों की अनदेखी करते हुए चाररस्ता मनोर की और जा रहा था, तभी सामने से मनोर की और से आ रही मोटरसाइकिल क्र.एम.एच 48-बी.पी 4506 में जोरदार टक्कर हो गई। जिससे मोटरसाइकिल चालक संतोष सुकुर दुबले गंभीर चोट लगने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पालघर पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों दुर्घटना मामले में पुलिस ने धारा 304 (अ) व अन्य धाराओ के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुटी है।