दुनिया में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, 3 करोड़ 20 लाख के करीब पहुंचे मामले
वॉशिंगटन. दुनियाभर में कोरोना के संक्रमण की दूसरी लहर देखने को मिल रही है. दुनियाभर के देशों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. दुनियाभर में अब तक कोरोना के 3 करोड़ 20 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं जबकि कोरोना से 9 लाख 81 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. दुनियाभर में कोरोना के 74 लाख 34 हजार 920 एक्टिव केस हैं.
वर्ल्डोमीटर की रिपोर्ट के अनुसार, दुनियाभर में अब तक 3,20,96,368 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं जबकि 9,8,1962 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. मौत का ये आंकड़ा कुल मरीजों का 3.05% है जबकि कुल 2 करोड़ 78 लाख (73%) से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं. पूरी दुनिया में 74 लाख 34 हजार 920 एक्टिव केस हैं. दुनियाभर में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका दिखाई पड़ रहा है. अमेरिका में कोरोना के 71 लाख 39 हजार 553 केस सामने आ चुके हैं जबकि 2 लाख 6 हजार से ज्यादा मरीजों की जान जा चुकी है.
इसके बाद भारत का नंबर आता है. भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 57 लाख से ज्यादा हो चुकी है. भारत में अब तक कोरोना के 57,32,518 मरीज सामने आ चुके हैं जबकि 91,149 मरीजों की मौत हो चुकी है. भारत दुनिया में कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले में दूसरे जबकि कोरोना से होने वाली मौत के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है.
कोरोना से प्रभावित देशों में तीसरे नंबर पर ब्राजील है. ब्राजील में कोरोना के 46 लाख 27 हजार 780 केस हैं जबकि 1 लाख 39 हजार 65 मरीजों की मौत हो चुकी है. जबकि चौथे नंबर पर मौजूद रूस में 11 लाख 22 हजार 241 कोरोना केस हैं जबकि 19799 मरीजों की मौत हुई है. कोलंबिया में कोरोना के 7 लाख 84 हजार 268 केस हैं जबकि 24 हजार 746 मरीजों की मौत हो चुकी है.