ठाकरे सरकार से निराश डब्बावाले पहुंचे राज ठाकरे के दरबार में
महाराष्ट्र सरकार से मदद की गुहार लगा कर थक चुके मुंबई के डब्बावालों ने अब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के दरबार में मदद की अपील की है। डब्बावालों ने गुरुवार को राज ठाकरे के आवास कृष्ण कुंज पर जाकर उनसे मुलकात की और अपनी समस्याओं को हल करने का निवेदन दिया। राज्य में कोरोना महामारी के बढ़ते संकट से निजात मिलने के आसार फिलहाल नजर नहीं आ रहे हैं। जिसकी वजह से मुंबई के डब्बावालों की हालत काफी खराब होती जा रही है। बीते 6 महीनों से डब्बावालों का कारोबार पूरी तरह से बंद है। लॉकडाउन की वजह से वह एक जगह से दूसरी जगह डब्बा पहुंचाने के लिए नहीं जा सकते हैं। अभी भी ज्यादातर दफ्तर बंद है। कई जगहों पर दफ्तरों में लोग आना शुरू कर रहे हैं। लेकिन जब फोन कर डब्बा पहुँचाने की बात करते हैं तब लोकल ट्रेन शुरू न होने की वजह से वह डब्बा नहीं पहुंचा पाते हैं। जिसकी वजह से अब डब्बावालों के सामने भूखों मरने की नौबत आ गई है। डब्बावाला संगठन ने सरकार से यह मांग की है कि वह लोकल ट्रेन सेवा बहाल करें या हमारी सेवा अत्यावश्यक सेवा मानते हुए मौजूदा हालात में लोकल के जरिए डब्बा पहुंचाने की अनुमति दी जाए। या फिर सभी डब्बावालों को पांच हजार रुपए प्रतिमाह का अनुदान दें। दुनिया भर में अपने काम को लेकर मशहूर डब्बावाले कहते हैं कि मुंबई की लाइफ लाइन लोकल को कहा जाता है उसी प्रकार यह हमारी भी लाइफ लाइन है।