कोविड संकट के बाद पर्यटन के लिए खुलेगा वानखेडे स्टेडियम

मुंबई, क्रिकेट के फैंस के दिलों में अपनी एक खास जगह रखने वाले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आने वाले समय में लोगों को एंट्री मिल सकती है, लेकिन इस बार वजह कोई क्रिकेट मैच का आयोजन नहीं होगी। देश और दुनियाभर से मुंबई घूमने आने वाले पर्यटक मुंबई के अन्य दर्शनीय स्थलों के अलावा वानखेड़े स्टेडियम भी देख सके, इसके लिए महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्रालय ने

मुंबई क्रिकेट असोसिएशन से आग्रह किया था कि इस स्टेडियम को पर्यटकों और फैंस के लिए खोला जाए। गौरतलब है कि वानखेड़े स्टेडियम में ही 2011 में भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलते हुए श्रीलंका को हराकर 28 साल बाद वनडे फॉर्मेट में वर्ल्ड कप जीता था।

मंगलवार की दोपहर को राज्य के पर्यटन और पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने कई ट्वीट किए। पहले ट्वीट में उन्होंने कहा कि पर्यटन मंत्रालय ने मुंबई क्रिकेट असोसिएशन से आग्रह किया है कि वे स्टेडियम एक्सपीरियंस टूर के लिए वानखेड़े स्टेडियम को पर्यटकों और क्रिकेट फैंस के लिए खोल दे। असोसिएशन ने इस पर सैद्धांतिक तौर पर अपनी मंजूरी दे दी है। उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा, मैंने मुंबई में क्रिकेट संग्रहालय की स्थापना के लिए शरद पवार सर और MCA के प्रेजिडेंट विजय पाटील जी से भी चर्चा की है। वानखेड़े स्टेडियम या किसी अन्य जगह पर इसे बनाने के लिए असोसिएशन तैयार हो गया है। तीसरे ट्वीट में आदित्य ठाकरे ने लिखा कि इस अहम साझेदारी के लिए मैं MCA की एपेक्स कमिटी का शुक्रगुजार हूं। हममें से ज्यादातर लोगों के लिए क्रिकेट एक धर्म है। वानखेड़े वो जगह है, जहां भारत ने वर्ल्ड कप जीता था। यह स्थान केवल पर्यटकों के लिए नहीं, बल्कि क्रिकेट के भक्तों और उनके पसंदीदा खिलाड़ियों के लिए भी होना चाहिए।

BMCA के सूत्रों ने बताया कि पर्यटन मंत्रालय ने स्टेडियम को पर्यटकों के लिए खोलने और इसमें या फिर किसी अन्य स्थान पर क्रिकेट संग्रहालय बनाने का आग्रह किया था, जिसे मान लिया गया है। महाराष्ट्र खासकर मुंबई अभी कोरोना महामारी से जूझ रहा है। जब यह महामारी काबू में आ जाएगी, तब स्टेडियम को पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा, ताकि वे स्टेडियम एक्सपीरियंस टूर कर इस बेहतरीन स्टेडियम को निहार सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.