करंट की चपेट में व्यक्ति की मौत

पालघर जिले के वाडा पुलिस थानांतर्गत एक 35 वर्षीय व्यक्ति करंट की चपेट में आने से मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, सचिन गणपत जाधव (35), पिंपलास, वाडा तालुका मे रहता था। बताया गया है कि, 22 सितंबर को, सचिन रूम के बाहर ताड़ के पेड़ पर लगा बल्ब लोहे की सीढ़ी की मदद से चढ़ गया और दुरुस्तीकरण करते वक्त इलेक्ट्रिक वायर की चपेट में आने से वह अचेत अवस्था मे नीचे गिर पड़ा। आनन-फानन में सचिन को वाडा ग्रामीण अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया,जहां भर्ती पूर्व डॉक्टरों ने सचिन को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस मामले में एडीआर के तहत केस दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.