मनसे नेता संदीप देशपांडे गिरफ्तार, बिना अनुमति और बिना टिकट, समर्थकों समेत की थी लोकल ट्रेन की यात्रा

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता संदीप देशपांडे को पुलिस ने उनके समर्थकों समेत गिरफ्तार कर लिया है। संदीप देशपांडे ने कल(सोमवार) पार्टी कार्यकर्ताओं के मुंबई लोकल ट्रेन की यात्रा की थी वो भी बिना अनुमति और बिना टिकट। मंगलवार की सुबह इन सभी चार लोगों को अदालत में हाज़िर किया जायेगा।

मनसे की चेतावनी
संदीप देशपांडे ने राज्य सरकार को पहले ही चेतावनी दी थी। यदि सरकार आम जनता को लोकल ट्रेन में यात्रा की अनुमति नहीं देगी तो मनसे इसके लिए आंदोलन करेगी और लोकल ट्रेन में यात्रा भी करेगी। इस आंदोलन के तहत संदीप देशपांडे ने अपने समर्थकों के साथ कानून की हाथ मे लेकर लोकल ट्रेन की यात्रा की और उसका वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया। हाल में संदीप देशपांडे एसटी बस का वीडियो शेयर किया था जिसमे यात्रियों की काफी भीड़ दिखाई पड़ रही थी। तब मनसे नेता ने पूछा था की क्या सिर्फ लोकल ट्रेन से ही कोरोना फैलता है?

मनसे के आंदोलन को डब्बावालों का समर्थन
इस मामले में मुंबई के डब्बावालों ने भी मनसे का समर्थन किया है। उन्होंने मांग की है कि डब्बावालों को भी विशेष सेवा का दर्जा मिले ताकि वह भी लोकल ट्रेन के जरिये फिर से बंद पड़े कारोबार को शुरू कर सकें। मुंबई में लोकल ट्रेन को शहर की लाइफ लाइन कहा जाता है तो दूसरी तरफ डब्बावाले भी शहर की धड़कन की तरह काम करते हैं। मुंबई के डब्बा वालों की समस्या पर महाराष्ट्र सरकार ने अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया है और ना ही उन्हें किसी प्रकार का अनुदान ही मिला है। डब्बावालों की काफी दिनों से यह मांग रही है कि उन्हें या तो मुंबई की लोकल ट्रेन में यात्रा करने की अनुमति दी जाए। जिससे वे डब्बा पहुंचाने का काम शुरू कर सकें या फिर उन्हें प्रतिमाह 3 हजार रुपए दिए जाएं ताकि उनके परिवार का गुज़ारा हो सके। सरकार से लगातार गुजारिश करने के बाद भी सरकार इनकी समस्या पर ध्यान नहीं दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.