मच्छी को लेकर हुए विवाद में पत्थर से कुचलकर वृद्ध की हत्या, पति गिरफ्तार व पत्नी फरार
वसई । पालघर जिले के वाडा पुलिस स्टेशन अंतर्गत दिनकरपाडा क्षेत्र में एक 70 वर्षीय वृद्ध की हत्या करने की घटना सामने आई है। सूत्रों की माने तो मृतक व्यक्ति अपने गांव के पास नदी पर मच्छी पकड़ रहा था। इस बात से नाराज दो लोगों ने मच्छी चोरी करने का आरोप लगाकर उसकी हत्या कर दी।हालांकि,पुलिस ने दो हत्यारो पर मुकदमा दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुटी है। यह घटना 20 सितंबर को रात में घटी है।
मिली जानकारी अनुसार,नारायण गणपत चौधरी (70),अपने बेटे किरण के साथ कोढले गांव ,दिनकरपाडा तालुका वाडा में रहता था। दोनों बाप बेटे खेत में मजदूरी और मच्छी पकड़कर अपना जीवन व्यापन करते थे। बताया गया है कि, नारायण नदी में मच्छी पकड़ने गया,वही पास में उसी गांव के संतोष मुकने नामक व्यक्ति पानी मे जाल डालकर रखा था। उसको लगा कि, नारायण उसके जाल से मच्छली चोरी करके ले जा रहा है और उसको बीच रास्ते में ही रोककर झगड़ने लगा और चोरी का आरोप लगाने लगा। इसी समय संतोष की पत्नी भी आ पहुंची और जोर से धक्का दिया जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा और पास में पड़े बड़े पत्थर से नारायण के मुँह पर कई प्रहार किया और मौत के घाट उतार दिया। लाश की पहचान न हो पाए, इसलिए चहेरे को पत्थरों से कुचलकर पास के जंगल की झाड़ियों में फेक दिया। पुलिस ने बताया कि,स्थानीय लोगो की सूचना पर उक्त घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पालघर पुलिस प्रवक्ता सचिन नावाडकर ने बताया कि,हत्यारो पर धारा 302,201 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दो आरोपियों में से एक आरोपी (पति ) की गिरफ्तारी की जा चुकी है,दूसरे आरोपी (पत्नी) की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपी को 25 सितंबर तक पुलिस रिमांड मिली है। आगे की जांच पुलिस कर रही है।