बिना मास्क पब्लिक प्लेस में निकले राज ठाकरे, जुर्माना लगने के बाद भरे 1 हजार रुपये

मुंबई, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे पर मास्क ना पहनने के कारण एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। शुक्रवार को राज ठाकरे अने परिवारिक सदस्यों और दोस्तों के साथ एक नाव के जरिए कहीं जा रहे थे। इसी दौरान नियमों के उल्लंघन के कारण अधिकारियों ने यह जुर्माना लगाया।

नाव पर तैनात एक अधिकारी ने राज ठाकरे को पब्लिक प्लेस में होने के बावजूद मास्क ना पहने हुए देखा। इसके बाद उसने यह बात राज ठाकरे से भी कही। अधिकारियों के मुताबिक, ठाकरे मुंबई से मांडवा की एक बोट सर्विस के जरिए यात्रा कर रहे थे।

अधिकारियों के मास्क ना पहनने पर जुर्माना देने की बात कहने पर राज ठाकरे और उनके साथ मौजूद लोग राजी हो गए। इसके बाद कोविड-19 नियमों के उल्लंघन की बात को मानते हुए उन्होंने 1000 रुपये का जुर्माना भी भरा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.