पालघर में फिर भूकंप के झटके, दहशत में लोग

मुंबई, महाराष्ट्र के पालघर में मंगलवार तड़के 2 बजकर 50 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये गये। रिक्‍टर स्‍केल पर इसकी तीव्रता 3.5 मापी गयी है। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किये जा रहे हैं। इससे पहले 11 सितंबर को मुंबई और नासिक में भूकंप के झटके महसूस किये गये थे। लगातार कुछ समय से महसूस किये जा रहे इन झटकों से लोगों में दहशत का माहौल है।   

इससे पहले 9 सितंबर को भी महाराष्ट्र के नासिक में 3.2 तीव्रता का भूकंप आया था। 1 सितंबर को भी महाराष्ट्र के पालघर में अपरान्ह 3.47 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गये थे। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोगों के बीच अफरातफरी मच गयी। लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि अभी तक आये किसी भी भूकंप से जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है। वहीं, नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.5 मापी गयी। गौरतलब है कि इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के कई भागों में भूकंप के हल्‍के झटके महसूस किए जा चुके हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.