उद्धव ठाकरे और शरद पवार समेत 4 बड़े नेताओं को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नोटिस
मुंबई. महाराष्ट्र की राजनीति के दो धुरों मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और शरद पवार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने नोटिस भेजी है. यह नोटिस ऐसे समय में पहुंची है जब संसद में सरकार और विपक्ष के तनातनी जारी है और महाराष्ट्र की राज्य सरकार कई मामलों में बीजेपी के निशाने पर है. दोनों को यह नोटिस बीते इलेक्शन में दिए गए एफिडेविट को लेकर भेजे गए हैं. जिन नेताओं को आयकर विभाग की नोटिस मिली है उसमें ठाकरे और पवार के साथ ही आदित्य ठाकरे, पवार की बेटी सुप्रिया सुले भी शामिल हैं.
पवार से इस नोटिस के बारे में जब मंगलवार को पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को डिपार्टमेंट वाले ज्यादा प्यार करते हैं.गौरतलब है कि कृषि बिल के मुद्दे पर जहां एनसीपी ने अपोजिशन का समर्थन किया है वहीं कंगना, सुशांत सिंह राजपूत और कोरोना में सरकारी बदइंतजामियों के चलते शिवसेना सरकार बीजेपी के निशाने पर है.