CBSE एग्जाम अपडेट्स: 10वीं-12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 22 सितंबर से शुरू होगी, करीब 2 लाख स्टूडेंट्स इस साल होंगे शामिल,एग्जाम के लिए बोर्ड ने जारी की जरूरी गाइडलाइंस

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) की कक्षा 10वीं-12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा कल यानी मंगलवार, 22 सितंबर, 2020 से शुरू होने वाली है। इस साल 10वीं के 1,50,198 स्टूडेंट्स और 12वीं 87,651 स्टूडेंट्स की परीक्षा में शामिल होने की उम्मीद है। कोरोना की वजह से स्थगित हुई CBSE की परीक्षा के बाद वैकल्पिक मूल्यांकन के आधार पर जारी हुए रिजल्ट में इन स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट कैटेगरी में रखा गया था।

29 सितंबर तक होगी परीक्षा

परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी, जिसके लिए स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्र पर सुबह 10 बजे तक पहुंच जाना होगा। कोविड-19 को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों को सेनिटाइज किया गया है। साथ ही छात्रों को मास्क लगाकर परीक्षा केंद्र पर आने के निर्देश हैं। परीक्षा केंद्र के अंदर एक से दूसरे छात्र के बीच कम से कम दो गज की दूरी पर बैठने की व्यवस्था की गई है। परीक्षा का आयोजन 22 से 29 सितंबर तक किया जाएगा। इसके अलावा बोर्ड किसी सबजेक्ट के प्रैक्टिकल में असफल हुए स्टूडेंट के लिए भी प्रैक्टिकल एग्जाम आयोजित करेगा।

परीक्षा के चलते बोर्ड जारी किए जरूरी दिशानिर्देश

  • स्टूडेंट एक पारदर्शी बोतल में अपने खुद के लिए पानी और सैनिटाइजर ले जाएंगे।
  • परीक्षा के दौरान स्टूडेंट अपने मुंह और नाक को मास्क / कपड़े से ढकेंगे।
  • सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
  • स्टूडेंट को एडमिट कार्ड में दिए सभी निर्देशों का पालन करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.