लापरवाही से मजदूर की मौत 4 लोगो पर मामला दर्ज

पालघर जिले के वाड़ा पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक कंपनी की लापरवाही के चलते एक 24 वर्षीय मजदूर की दर्दनाक मौत होने की घटना सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में 4 लोगो पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार,राहुल यादव (24),आबीटघर तालुका वाडा क्षेत्र में रहता था। बताया गया है कि,13 सितंबर को सूर्या फेरस प्रा.लि.नामक कंपनी में राहुल यूनिव्हर्स क्रॉस सॉफ्ट मशीन यूनिट 1 व 4 में काम कर रहा था। इसी बीच राहुल हेंडिल को कम व ज्यादा करते वक्त अचानक पैर फिसल गया ।जिससे उनके सिर, हाथ, पैर, छाती और पेट में मार लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इस दर्दनाक हादसे में राहुल की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामला दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुट गई। पुलिस के अनुसार,मामले की जांच पड़ताल की गई तो कंपनी द्वारा लापरवाही पाई गई,जिसमे बिना किसी प्रकार के सुरक्षा दिए हुए उक्त कार्य करवाया जा रहा था। सुरक्षा जाली नही होने से रोलिंग मिल में फंस गया उस समय वहाँ पर  मौजूद आरोपी द्वारा इलेक्ट्रिक रोलिंग मिल मशीन बन्द नही किया गया,जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में आरोपी प्रमोद गर्ग,अमित गर्ग,राजेश सोमदत्तकपुर और  राकेश पांडे पर धारा 304 (अ),34 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.