मैट्रिमोनियल साइट पर अंजान शख्स के साथ घर बसाने का सपना पड़ा भारी , युवती को लगी 10 लाख रुपये की चपत
मुंबई। वर्चुअल दुनिया में हर इंसान भरोसेमंद नहीं होता है। इसका ताजा उदाहरण दक्षिण मुंबई के पायधुनी इलाके में रहने वाली 29 वर्षीय युवती है। इस युवती ने वर्चुअल दुनिया पर भरोसा कर एक अनजाने व्यक्ति को हमसफर बनाने के चक्कर में एक या दो नहीं, बल्कि 10 लाख रुपये गंवा बैठी।
पायधुनी पुलिस के अनुसार, मुहम्मद अली रोड निवासी इस युवती के माता-पिता ने अच्छा लड़का मिलने के मकसद से एक नामचीन मैट्रिमोनियल साइट पर उसका प्रोफाइल बनाकर डाल दी। उन्हें उम्मीद थी कि कोई बढ़िया सैलरी वाला लड़का उनकी बेटी का दामाद बनेगा, क्योंकि उनकी बेटी भी एक लॉजिस्टिक कंपनी में मैनेजर का काम करती है। इससे पहले कि बेटी की शादी मनपसंद लड़के से हो पाती, सामने वाले साइबर क्रिमिनल के रेडार पर उनकी बेटी आ गई और दस लाख रुपये गंवा दिए।
मामला दर्ज, जांच जारी
पुलिस के अनुसार, मैट्रिमोनियल साइट पर उन्हें 14 जुलाई 2020 को हसन जमाल नामक युवक का प्रोफाइल दिखा। हसन ने प्रोफाइल में लंदन निवासी और पेशे से सिविल इंजिनियर लिख रखा था। बेटी के लिए यह प्रोफाइल पसंद आने पर युवती के अभिभावक ने हसन से बातचीत कर अपनी बेटी से परिचय कराया। बातचीत के दौरान हसन ने खुद को यूनाइटेड नेशन की ओर से सीरिया युद्ध में क्षतिग्रस्त इमारतों का पुनर्निर्माण कार्य में प्रॉजेक्ट मैनेजर के तौर पर काम करने की बात कही। युवती को उसने बताया कि सीरिया युद्ध की वजह से उसका बैंक खाता सीज कर दिया गया है। उसे पैसों की सख्त जरूरत है। भरोसा कर युवती ने 2 अगस्त से 8 अगस्त के बीच करीब 10 लाख रुपये जमा कर दिए। शक होने पर युवती ने साइबर पुलिस की शरण ली।