दारू के नशे में ब्लड से हाथ की नस काटा, मौत
नालासोपारा शहर के पूर्व अलकापुरी क्षेत्र में एक 32 वर्षीय व्यक्ति द्बारा दारू के नशे में ब्लड से हाथ का नस काटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया है।तुलिंज पुलिस ने एडीआर के तहत केस दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुटी है।मिली जानकारी के अनुसार,हिमंत खारवा (32),अलकापुरी, नालासोपारा पूर्व इलाके में रहता था। बताया गया है कि,हिमंत दारू पीने का आदी था,जिसके बाद 2 वर्ष पूर्व उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई और हिमंत टेंशन में आकर और दारू पीने लगा। टेंसन के चलते हिमंत 19 सितंबर की रात्रि में दारू के नशे मे ब्लड से हाथ की नस काट ली। आनन-फानन में हिमंत को वसई-विरार शहर महानगरपालिका अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, जहाँ भर्ती पूर्व डॉक्टरों ने हिमंत को मृत्यु घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की तहकीकात पुलिस द्वारा किया जा रहा है।