एटीएम ग्राहकों से ठगी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
विरार। विरार पुलिस ने ऐसे दो महाठगों को गिरफ्तार किया है, जो एटीएम में पैसे निकालने वाले ग्राहकों के साथ ठगी करते थे। पुलिस ने उनके पास से लाखों रुपये का माल जब्त किया है। सीनियर पीआई सुरेश वराडे ने बताया कि विरार पुलिस स्टेशन हद में एटीएम ग्राहकों के साथ ठगी के कई मामले सामने आ रहे थे। इसके लिए हमने एक टीम बनाई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल डाटा के तहत ऐसे दो लोगों को नालासोपारा पूर्व संतोष भुवन इलाके से खोज निकाला। जो विरार क्षेत्र में आकर एटीएम में पैसे निकाल रहे ग्राहकों से चालाकी से उसके कार्ड बदल देते थे और बाद में उनके खाते से रुपये निकाल लेते थे। वराडे ने बताया कि आरोपी रोहित मृदुल कुमार पांडे व प्रदयुम राधेश्याम यादव से आठ घटनाओं का खुलासा हुआ है। उनके पास से टीवी, एसी, होम थिएटर, सोने के गहने व 83 हजार रुपये नकदी जब्त की है।