अब नहीं र‍िलीज हो सकेगी अमिताभ बच्‍चन की ‘झुंड’ , तेलंगाना हाईकोर्ट ने लगाई रोक

अमिताभ बच्‍चन की आने वाली फिल्‍म ‘झुंड’ की रिलीज पर तेलंगाना हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है. कोर्ट के आदेश के बाद इस फिल्‍म को देश-व‍िदेश या किसी भी ड‍िजिटल प्‍लेटफॉर्म पर र‍िलीज नहीं किया जा सकेगा. ये पूरा मामला कॉपीराइट का है. हैदराबाद के रहने वाले फिल्‍ममेकर नंदी च‍िन्नी कुमार ने इस फिल्‍म के एक्‍सक्‍लूस‍िव राइट खुद के पास होने के बात कही थी. नंदी कुमार की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने ये फैसला ल‍िया है.

याचिकाकर्ता नंदी च‍िन्नी कुमार का आरोप था क‍ि उन्‍होंने केवल डॉक्‍यूमेंट्री बनाने के ल‍िए ही इसके राइट्स अख‍िलेश पॉल को बेचे थे, जबकि इस मामले पर अब पूरी फिल्‍म बना दी गई है. उन्‍होंने ये बात मानी क‍ि झुंड के मेकर्स ने उन्‍हें फोन कर इस बात की जानकारी दी थी क‍ि अखिलेश से ही उन्‍होंने फिल्‍म के राइट्स खरीदे हैं, लेकिन कोई ल‍िख‍ित डॉक्‍यूमेंट उन्‍होंने नहीं द‍िखाया था. बता दें कि झुंड में अमिताभ बच्‍चन व‍िजय बर्से की भूमिका में होंगे जो झुग्‍गी में रहने वाले बच्‍चों को फुटबॉल स‍िखाता है. व‍िजय बर्से, ‘सॉकर स्‍लम’ नाम की एनजीओ के फाउंडर हैं. व‍िजय झुग्‍गी में रहने वाले बच्‍चों को फुटबॉल स‍िखाते थे ताक‍ि ये बच्‍चे बुरी आदतों से दूर रहें.

बता दें क‍ि इस फिल्‍म में ‘सैराट’ फिल्‍म की सुपरहिट जोड़ी र‍िंकू राजगुरु और आकाश ठोसर भी नजर आएंगे. ‘झुंड’ का न‍िर्देशन नागराज मंजुले कर रहे हैं और इस फिल्‍म को भूषण कुमार, कृष्‍ण कुमार, राज हीरेमथ, सव‍िता राज और न‍िर्देशक नागराज मिलकर कर रहे हैं. लॉकडाउन से पहले ये फिल्‍म 8 मई को रिलीज होने वाली थी. लेकिन अब इस फिल्‍म की रिलीज पर रोक लग गई हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.