जम्मू-कश्मीर में लश्कर के 3 आतंकी पकड़े गए , भारी संख्या में हथियार बरामद
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों के के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। शनिवार को आतंकवाद निरोधक अभियान के दौरान तीन संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकवादियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद किया गया है। तीनों लोग दक्षिण कश्मीर के निवासी हैं और उनकी उम्र 19 से 25 साल के बीच है। वहीं जम्मू-कश्मीर के कूपवाडा जिले में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों का एक ठिकाने को ध्वस्त करके बड़ी संख्या में हथियार एवं विस्फोटक बरामद किये हैं। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि देर तक चले तलाशी अभियान में हथियारों का जखीरा मिला जिनमें कड़ी संख्या में विस्फोटक,एक एके राइफल और दो यूबीजीएल ग्रेनेड शामिल हैं।