सुरेश रैना की गैरमौजूदगी में महेंद्र सिंह धोनी तोड़ेंगे उनका रिकॉर्ड, केवल तीन कदम हैं दूर
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना को आईपीएल का किंग कहा जाता है. उनके नाम कई बड़े रिकॉर्ड हैं. इस बार वह आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं और ऐसे में सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की नजर उनके रिकॉर्ड पर है.
सुरेश रैना आईपीएल में गुजरात लॉयंस और चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेले हैं. कुल मिलाकर उन्होंने 193 मैच खेले हैं. वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल के 190 मैच खेले हैं. वह चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा पुणे सुपर जायंट्स की ओर से खेले हैं.
धोनी आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में रैना से केवल तीन मैच पीछे हैं. रैना इस सीजन में नहीं खेलने वाले हैं. ऐसे में धोनी आसानी से रैना का यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे
आईपीएल में धोनी के नाम कई और रिकॉर्ड भी हैं. वह बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने अब तक 104 मैचों में जीत हासिल की है.
वह आईपीएल के सबसे कामयाब विकेटकीपर भी हैं. उनके नाम आईपीएल में 132 शिकार हैं. वहीं उन्होंने सबसे ज्यादा बार अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया है. चेन्नई सुपर किंग्स को 10 सीजन में.