मुंबई में मिला उत्तर प्रदेश से लापता लड़का, आश्रय गृह में रखा गया
मुंबई, उत्तर प्रदेश से लापता 16 साल का एक किशोर मुंबई में मिला है और अब उसे यहां आश्रय गृह में रखा गया है। पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी । वडाला पुलिस थाने के एक पुलिसकर्मी ने बताया कि बच्चों के संरक्षण के लिये काम करने वाले संगठन के एक कार्यकर्ता की मदद से ध्रुव के वडाला इलाके में होने का पता चला। पुलिसकर्मी ने बताया कि ध्रुव को उसके गृह नगर वाराणसी भेजे जाने की प्रक्रिया चल रही है । ध्रुव की मां और रिश्तेदार ने पिछले महीने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी । एक संगठन की कार्यकर्ता सुनीता ने सबसे पहले ध्रुव को देखा था । सुनीता ने बताया कि उन्होंने ध्रुव को एक कूड़ेदान के पास बैठे देखा और उसने बताया कि वह अपने घर से भाग कर यहां आया है । पुलिस ने बताया कि किशोर अभी यहां डेविड ससून आश्रय गृह में है और जितनी जल्दी संभव होगा वह अपने माता पिता से मिलेगा । कोरोना वायरस महामारी के कारण उसे वापस भेजने में देरी हो रही है।