मरीज ने अस्पताल से लगाई छलांग, मौत
पालघर । जिले के बोईसर पुलिस थानांतर्गत 42 वर्षीय व्यक्ति द्वारा एक हॉस्पिटल के दूसरे मंजिला इमारत से छलांग लगाकर आत्महत्या किए जाने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, चंद्रकांत भालचंद्र चौधरी (42),शुक्ला कम्पाउंड स्थित रहता था। बताया गया है कि, शनिवार सुबह 7 बजे के आसपास बोईसर के चिन्मय हॉस्पिटल की दूसरी मंजिल से कूदकर चंद्रकांत चौधरी नामक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली,जिसके बाद हड़कंप मच गया। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सहायक पुलिस निरीक्षक प्रदीप पाटिल ने बताया कि,चंद्रकांत चौधरी की तबियत बिगड़ने के बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था,जिसने सामान्य वार्ड में शिप्ट होने के बाद जान हॉस्पिटल की छत से कूदकर जान दे दी। केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।