भूकंप से छुटकारा पाने के लिए सांसद ने केंद्रीय मंत्री को दिया निवेदन
पालघर जिले के डहाणू तालुका में पिछले दो सालो से लगातार आ रहे भूकंप से कायम स्वरूप निजात मिल सके इसके लिए पालघर के सांसद ने केंद्रीय मंत्री को निवेदन दिया है । लगातार आ रहे भूकंप से वहाँ के रहिवासी परेसान है। पालघर जिले के डहाणू और तलासरी इलाके में विगत दो वर्षो में कई बार भूकंप के झटके महसूस किये गये।गौर तलब हो कि पालघर लोक सभा सीट से शिवसेना सांसद राजेंद्र गावित ने केंद्रीय मंत्री विज्ञान व प्रौद्योगिकी तथा परिवार कल्याण मंत्री डॉ . हर्षवर्धन से मुलाकात करके निवेदन दिया । निवेदन में लिखा कि डहाणू और तलासरी तहसील में धुँधलवाडी, कासा उधवा,वंकास,वालवंडा, इलाके में विगत दो वर्षों में भूकंप के कई झटके महसूस किए गए है ।भूकंप आने के कारण इस क्षेत्र के मकान क्षतिग्रस्त हुये है । इस क्षेत्र में नई दिल्ली व नॅशनल जीओफिजिकल रिसर्च सेंटर ने भूकंप मापने का यंत्र लगाया है । वही लगातार स्थानीय नागरिको में जागरूक अभियान चलाया जा रहा है ।