पुणे में भारी बारिश:सड़कों पर जमा हुए पानी में फंसी गाड़ियां, मुंबई-पुणे हाईवे पर बने ब्रिज पर भी भर गया पानी

पुणे में शनिवार दोपहर से शहर के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है। इसके चलते शहर के शिवाजीनगर, कात्रज, भवानी पेठ, तिलक रोड, कोथरुड़, पिंपरी चिंचवाड़ और मावल इलाकों में सड़कों पर घुटनों से ऊपर तक पानी भर गया है। हालांकि, कोरोना संक्रमण काल और वीकेंड होने के कारण सड़कों पर भीड़ नहीं है, लेकिन लगभग हर सिग्नल पर लंबा जाम देखने को मिल रहा है।

ब्रिज पर भी जमा हुआ कई फीट पानी
सड़कों पर पानी भर जाने के कारण कई लोगों की गाड़ियां बंद हो गई। अचानक इतनी तेज हो रही बारिश के बाद पुणे-मुंबई हाईवे पर स्थित एक ब्रिज पर जलजमाव की स्थिति बन गई है। इसे पार करने के लिए लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। माना जा रहा है कि इसके स्ट्रक्चर में खामी की वजह से इस पर जमा पानी निकल नहीं पा रहा है। खास यह है कि इसका निर्माण फरवरी महीने में ही हुआ था।

मुंबई-पुणे ओल्ड हाईवे पर बने इस ब्रिज पर घुटनों तक पानी जमा है।

देश में अगले 24 घंटों में मौसम का हाल

अगले 24 घंटों के दौरान अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह, तटीय कर्नाटक, दक्षिणी कोंकण गोवा, विदर्भ, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, बिहार के कुछ हिस्सों, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और ओडिशा में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं।

पूर्वोत्तर भारत, दक्षिणी मध्य प्रदेश, दक्षिणी छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें गिरने की संभावना हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.