पालघर में युवक और युवती ने की आत्महत्या

वसई, पालघर जिले के तलासरी पुलिस थाना क्षेत्र में युवक और युवती द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में एडीआर के तहत मामला दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुटी है।मिली जानकारी के अनुसार,मैना बरफ (22) और अंतेश बिज (28) दोनों का प्रेम संबंध चल रहा था। इसी बीच दोनों ने 18 सितंबर को मूसलपाडा गांव अंतर्गत एक पेड़ में नाइलोन की डोरी की सहायता से आत्महत्या कर लिए। पुलिस स्टेशन के सीनियर पीआई अजय वसावे ने बताया कि, मैना की शादी 4 साल पहले हो चुकी थी उसे एक बच्चे थे और अंतेश को 3 बच्चे थे। मैना अपने मायके में आकर एक कंपनी में काम करती थी। इस बीच काम पर आते- जाते वक्त अंतेश की गाड़ी से सवार होकर जाती थी। इस दरम्यान दोनों में प्रेम संबंध हो गया,जब इस बात की भनक अंतेश की पत्नी को लगी तो अपोच किया तो टेंसन में आके उक्त घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि,दोनों का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हूँ तथा एडीआर के तहत केस दर्ज कर आगे की तहकीकात की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.