गांजा पीते दो गिरफ्तार, मामला दर्ज
विरार । विरार पुलिस अंतर्गत क्षेत्र में देर रात खुले में गांजा पी रहे दो आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनपर एडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच में जुटी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार,घटना की रात लगभग 8;30 बजे विरार पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मी विशाल लौहार को सूचना मिली कि,पूर्व के अण्णापाडा रेलवे पटरी के बाजू स्थित सार्वजनिक स्थान पर दो युवक गांजा (अमली।पदार्थ ) पी रहे है। सूचना के आधार पुलिस उक्त घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी मुकीम अंसारी (38) और मनीष सावंत (23) को गांजा पीते गिरफ्तार कर लिया है। उक्त मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों पर धारा एनडीपीएस 8 क,27 के तहत मामला दर्ज कर आगे छानबीन में जुटी है।