कोरोना रिकवरी के मामले में दुनिया में पहले नंबर पर पहुंचा भारत , अमेरिका को पछाड़ा

नई दिल्ली, एएनआइ। कोरोना वायरस महामारी का कहर भारत पर सबसे ज्यादा पड़ा है। भारत इस महामारी के खिलाफ डटकर मुकाबला कर रहा है। भारत में अब हर दिन 90 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं लेकिन इस बीच भारत में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ा है। दुनिया में कोरोना वायरस से ठीक हुए मरीजों के मामले में अब भारत पहले नंबर पर पहुंच गया है। भारत ने अमेरिका को भी पछाड़ दिया है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना से ठीक हुए मरीजों के मामले में भारत, अमेरिका से आगे निकल गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 42 लाख से अधिक लोग कोरोना से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट में लिखा- भारत दुनिया में कोरोना से ठीक हुए मरीजों के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गया है। भारत ने अमेरिका को इस मामले में पछाड़ दिया है। भारत में अब तक कुल रिकॉर्ड 42 लाख से अधिक लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।मंत्रालय ने आगे कहा कि वायरस का पता लगाने के लिए सरकार द्वारा समय पर उठाए गए कदमों के परिणामस्वरूप यह वैश्विक उपलब्धि है। एक अन्य ट्वीट में कहा गया कि केंद्र की अगुवाई में उच्च पहचान और आक्रामक परीक्षण, त्वरित निगरानी और मानकीकृत उच्च-गुणवत्ता वाले नैदानिक ​​देखभाल के साथ युग्मित किए गए ट्रैकिंग के माध्यम से केंद्र के नेतृत्व वाले केंद्रित, कैलिब्रेटेड, उत्तरदायी और प्रभावी उपाय इस वैश्विक उपलब्धि के परिणामस्वरूप हुए हैं।

24 घंटों में ठीक हुए 95 हजार मरीज

देश में आज कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो इसमें लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटों में देश के सभी राज्यों को मिलाकर कुल 93,337 मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1247 रहा है। देश में इसको मिलाकर अब तक 53 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 95,880 कोरोना वायरस मरीज ठीक भी हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.