अमेरिका में प्रतिबंध के खिलाफ टिकटॉक पहुंचा कोर्ट, याचिका दाखिल कर ट्रंप के कार्यकारी आदेश को दी चुनौती
वाशिंगटन, एजेंसियां। ट्रंप प्रशासन द्वारा चीनी वीडियो शेयरिंग एप टिकटॉक पर प्रतिबंध का मामला कोर्ट पहुंच गया है। टिकटॉक और उसका मालिकाना हक रखने वाली चीनी कंपनी बाइटडांस ने शुक्रवार देर रात वाशिंगटन स्थित संघीय कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है। ब्लूमबर्ग न्यूज के मुताबिक याचिका में ट्रंप के उस कार्यकारी आदेश को चुनौती दी गई है, जिसके तहत टिकटॉक और वीचैट पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया गया है।
दरअसल, छह अगस्त को ट्रंप ने एप पर प्रतिबंध लगाने संबंधी कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए थे। चूंकि यह आदेश 45 दिनों में प्रभावी होना था और यह अवधि 20 सितंबर को पूरी हो रही है, इसलिए शुक्रवार को वाणिज्य मंत्रालय ने एक आदेश जारी किया। इस आदेश में कहा गया है कि रविवार से अमेरिका में रहने वाला कोई भी व्यक्ति टिकटॉक और वीचैट को डाउनलोड नहीं कर सकेगा। हालांकि जिन मोबाइल फोन पर पहले से टिकटॉक चल रहा है, वह काम करता रहेगा, लेकिन अपडेट वर्जन एप स्टोर से डाउनलोड नहीं किया जा सकेगा। ब्लूमबर्ग न्यूज के मुताबिक याचिका में कहा गया है कि ट्रंप ने एप पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर लिया है। यह फैसला उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा को होने वाले किसी प्रकार के खतरे के चलते नहीं किया है बल्कि इस फैसले के पीछे शुद्ध राजनीतिक वजह है।
प्रतिबंध के खिलाफ चीन ने दी चेतावनी
चीन ने शनिवार को कहा कि वह वीचैट और टिकटॉक के डाउनलोडिंग को रोकने के अमेरिका के कदम का घोर विरोध करेगा। वाणिज्य मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि किसी भी सुबूत के अभाव में अमेरिका ने बार-बार गैरकानूनी कारणों का हवाला देते हुए दोनों कंपनियों को दबाने के लिए सरकारी शक्ति का इस्तेमाल किया है। अमेरिका ने कंपनियों की सामान्य व्यावसायिक गतिविधियों को गंभीर रूप से बाधित किया है। साथ ही निवेश के माहौल में अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के विश्वास को कम किया। मंत्रालय ने कहा कि वाशिंगटन को अपनी कार्रवाइयों को तुरंत रोकना चाहिए और अंतरराष्ट्रीय नियमों की रक्षा करनी चाहिए। मंत्रालय ने कहा, अगर अमेरिका अपने आदेश को वापस नहीं लेता है तो चीन कंपनियों के वैध अधिकारों और हितों की रक्षा करने के लिए आवश्यक उपाय करेगा। हालांकि मंत्रालय ने यह नहीं बताया कि वह कंपनियों के हित में किस प्रकार के कदम उठाएगा।