सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, रुपये में रही मजबूती
नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 134 अंक टूटकर 38845.82 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11.15 अंक गिरकर 11504.95 के स्तर पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 184.79 अंक ऊपर 39164.64 के स्तर पर खुला था और निफ्टी की शुरुआत 52.60 अंकों की बढ़त के साथ 11568.70 के स्तर पर हुई थी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 28 शेयर हरे निशान और 22 शेयर लाल निशान में बंद हुए।आज के प्रमुख शेयरों में डॉक्टर रेड्डी, अडाणी पोर्ट्स, सिप्ला, भारती एयरटेल और एम एंड एम के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं श्री सीमेंट, बजाज फिन्सर्व, एचडीएफसी बैंक, मारुति और कोटक बैंक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। सेक्टोरियल इंडेक्स में आईटी, ऑटो, रियल्टी, मीडिया और फार्मा हरे निशान पर बंद हुए।उधर, घरेलू शेयर बाजार में तेजी और अमेरिकी डॉलर के कमजोर रुख के चलते रुपया शुरुवार को डॉलर के मुकाबले 21 पैसे मजबूत होकर 73.45 पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू मुद्रा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.47 के भाव पर खुली और कारोबार के अंत में 73.45 के स्तर पर थी, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 21 पैसे की मजबूती को दर्शाता है। दिन के कारोबार के दौरान रुपये ने 73.15 का ऊपरी स्तर और 73.55 का निचला स्तर देखा। रुपया गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 14 पैसे की गिरावट के साथ 73.66 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को सकल आधार पर 249.82 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.51 फीसद बढ़कर 43.52 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर था।पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 323 अंक नीचे 38979.85 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 85.30 अंक)की गिरावट के साथ 11519.25 के स्तर पर बंद हुआ था।