Google ने Paytm को Play Store से हटाने की बताई वजह

नई दिल्ली, टेक डेस्क। लोकप्रिय मोबाइल पेमेंट ऐप्लिकेशन Paytm को Google Play Store से डिलीट कर दिया है। जिसके बाद यूजर्स इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते। ​हालांकि, अगर आपके पास Paytm ऐप पहले से डाउनलोड है तो आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन इस ऐप को डाउनलोड नहीं किया जा सकता। वहीं अब Google ने Paytm को डिलीट करने की वजह बताई है। Paytm को डिलीट करने के बाद अब Google ने इसकी वजह बताई है। Google ने अपने बयान में कहा, ‘हम किसी भी तरह के ऑनलाइन कैसिनो की इजाजत नहीं देते और न ही हम स्‍पोर्ट्स बेटिंग को बढ़ावा देने वाली अनरेगुलेटेड गैंम्‍बलिंग ऐप्‍स को सपोर्ट करते हैं। इसमें वे सभी ऐप भी शामिल हैं जो कि कस्टमर्स को ऐसी वेबसाइट्स के लिंक भेजती हैं जहां वे पेड टूर्नमेंट्स में पैसा या कैश प्राइज जीत सकते हैं और यह हमारी नीतियों का उल्‍लंघन है।’Google का कहना है कि हमारी नीतिया सभी डेवलपर्स के लिए लागू है और अगर कोई हमारी नीतियों का उल्लंघन करता है तो हम उसे सूचित करते है और ऐप को प्ले स्टोर से हटा देते हैं। बार-बार नीतियों का उल्लघंन करने पर हम अधिक गंभीर एक्शन ले सकते हैं। नियमों का उल्लंघन करने वाले ऐप्स को प्ले स्टोर पर जगह नहीं दी जाएगी।’

Paytm ने दिया बयान

Paytm ने अपने यूजर्स को इस बारे में स्पष्टीकरण देते हुए बताया है कि कुछ समय के लिए Google Play Store पर यह ऐप डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं है लेकिन हम जल्द ही वापसी करेंगे। आपका सारा पैसा बिल्‍कुल सेफ है और आप अपना पेटीएम ऐप नॉर्मल तौर पर इस्‍तेमाल कर सकते हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published.