घाटकोपर में एटीएम के बहाने ठगने वाला आरोपी गिरफ्तार, 100 से अधिक नकली डेबिट कार्ड बरामद
मुंबई। एटीएम उपयोगकर्ताओं के साथ अक्सर ठगने की वारदातें होती रहती हैं। मुंबई के घाटकोपर में भी ऐसी ही वारदातों को अंजाम देने वाले एक 33 वर्षीय व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये व्यक्ति एटीएम उपयोगकर्ताओं को अपने जाल में फंसाकर उन्हें ठगता था। आरोपी के पास से 100 से अधिक नकली डेबिट कार्ड बरामद किए गए हैं। अधिकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान तुफैल अहमद सिद्दीकी के रूप में हुई है।
एटीएम से छेड़छाड़ की शिकायत मिलने के बाद, घाटकोपर पुलिस ने एक टीम गठित की और सीसीटीवी फुटेज और संबंधित जानकारी की मदद से सिद्दीकी को हाल ही में उपनगरीय साकीनाका से धर दबोचा। आरोपी असली डेबिट कार्ड की जगह डुप्लीकेट कार्ड लगाकर एटीएम उपयोगकर्ताओं को फंसाता था। अधिकारी ने कहा कि आरोपी उन लोगों को निशाना बनाता था जो अपने एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते समय समस्याओं का सामना करते थे।
बीते दिनों एनआइटी अपराध शाखा की टीम ने डेबिट कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह के एक शातिर को गिरफ्तार किया था। उसकी पहचान मेवात निवासी शब्बीर के रूप में हुई थी। पुलिस को आरोपी के पास से पांच हजार रुपये मिले थे । आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी 36 हजार रुपये की ठगी की थी। इसके मामले शहर थाने में दर्ज हैं। उसने बताया है कि वह एटीएम के आसपास ही खड़ा रहता था। वह बुजुर्ग या रुपये निकालने की जानकारी से अनजान व्यक्ति को अपना निशाना बनाता था। आरोपी एटीएम से पैसे निकालने के बहाने लाइन में खड़ा हो जाता था।
इसके बाद लोगों की मदद के बहाने डेबिट कार्ड का पिन नंबर का पता कर लेता था। इसके बाद एटीएम की कई बटनों को एक साथ दबाकर उसे हैंग कर देता था। जब तक एटीएम हैंग रहता था तो कार्डधारक परेशान होकर वहां से चला जाता था। इसी बीच वह उसका कार्ड बदलकर वहां से फरार हो जाता था और दूसरे एटीएम से पैसे निकाल लेता था।